मीरजापुर। मकर संक्रांति के पूर्व प्रातः शांति कुट्टी महुआरी में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं, ब्राम्हणों तथा क्षेत्र के 500 लोगों को खिचड़ी की सामग्री वितरित किया गया। जिसमें तिलपट्टी, लड्डू, चिवड़ा, सामग्री के साथ सभी को 50-50 रुपए दक्षिणा के रूप में दिव्य पीठाधीश्वर स्वामी कमलेशानन्द सरस्वती महाराज के द्वारा वितरित किया गया। वितरण करने वालों में हर्षवर्धन द्विवेदी, यशोवर्धन द्विवेदी मीनाक्षी एवं आश्रम के अनेक भक्तों ने सहयोग कर पुण्य के भागीदार बने। पूज्य स्वामी ने बताया कि यदि मकर संक्रांति 15 जनवरी को है तो आज 14 जनवरी को सामग्री का वितरण क्यों कर रहे हैं। स्वामी जी ने बताया की 15 जनवरी को लोग अपने घरों में खिचड़ी मनाएंगे यहां लोग नहीं आ पाएंगे। इसलिए एक दिन पहले ही हमने लोगों को खिचड़ी का प्रसाद तथा दक्षिण वितरित कर दिया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.