News Express

शिवपुरी बड़ा बगीचा इस सीवर का पानी 3 महीने सेजमा

शिवपुरी बड़ा बगीचा इस सीवर का पानी 3 महीने सेजमा है सभी अधिकारियों के पास सूचना दी गई है फिर भी इस पानी की निकासी का कोई उपाय अभी तक नहीं हुआ इस बड़े बगीचा की जनता महामारी झेल रही है इस गांव के बच्चे बीमार होने लगे हैं पानी के कारण कोई रास्ते से पैदल नहीं आ पा रहा है इस सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरने को लोग मजबूर इस कड़ाके की ठंड में अधिकारी ठंड से बचने का निर्देश दे रहे हैं लेकिन इस गांव की हालत इतनी बत्तर है इस पानी से होकर कड़ाके की ठंड में लोगों को गुजरना पड़ रहा है अरे इस गांव पर कोई तो रहम दिखाएं
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.