सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः12.01.2024
1. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः28.11.2023 को वादी सत्यप्रकाश सनेही पुत्र पंचम निवासी कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध घर में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-266/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं साक्ष्य संकलित करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः18.12.2023 को प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से आलानकब व नगदी बरामद कर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-279/2023 धारा 401,411,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया था तथा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की तलाश थाना अहरौरा पुलिस द्वारा की जा रही थी । आज दिनांकः12.01.2024 को उप-निरीक्षक श्रीभगवान व उप-निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र बसन्तलाल बिन्द निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालाय/जेल भेजा गया ।
2. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-02
थाना लालगंज-01
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना चुनार-03
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.