मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट
स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
मिर्जापुर जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसरपर बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज जब यह देश बहुआयामी संकट के दौर से गुजर रहा है कहीं भाषा कहीं प्रान्त कहीं संप्रदाय के भीषण द्वंद में फंसा है। स्वामी जी ने इन सभी विषयों पर विजय प्राप्त करने का एकमात्र उपाय धर्म बताया । इसी धर्म की स्थापना उन्होंने संपूर्ण विश्व में किया। आज स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम समाज की विकृति कुरीति को समाप्त कर सकते हैं एवं सभी प्रकार के संकटों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता बार के नव नियुक्तअध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया एवम संचालन योगेश दुबे ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक तिलकधारी , बार के सचिव कैलाश यादव ,वरिष्ठ अधिवक्ता बैकुंठ त्रिपाठी, राम सहाय सिंह राजेश त्रिपाठी ,अनिल गुप्ता पारस मिश्रा ,मधुकर मिश्रा ,विनोद पांडे, रितिक पुरवार, गौरव पांडे,अंकुर श्रीवास्तव सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के समक्ष मुख्य अतिथि ने डीप प्रज्ज्वलित करके किया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.