मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट
टीचर्स सेल्फ केयर टीम TSCT मीरजापुर द्वारा स्थलीय निरीक्षण
आज दिनांक 12/01/2024 को TSCT संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद तथा संस्थापक मंडल द्वारा प्राप्त निर्देश और जिला संयोजक रविन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में TSCT मिर्जापुर की टीम ने दिवंगत शिक्षक के घर स्थलीय निरीक्षण किया और श्रद्धांजली अर्पित किये |
दिवंगत शिक्षक साथी स्वर्गीय श्याम किशोर सिंह के निवास स्थान भरूहना पर मिर्जापुर जिले और ब्लॉक के पदाधिकारी और सक्रिय साथियों ने परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया | ज्ञात हो कि स्व श्याम किशोर सिंह कैंसर से पीड़ित थे काफी लंबे समय तक कैंसर से जुझते हुए दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को दिवंगत हुए और अपने पीछे बुढ़ी माँ,पत्नी,बेटा,बेटी छोड़ गये | दिवंगत शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय दुल्लहपुर नगर में कार्यरत थे | सर प्रारंभ से ही TSCT से जुड़े थे |
TSCT परिवार ने अब तक 143 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 38 करोड़ 51 लाख 67 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग कर चुकी है| वर्तमान में मात्र 25-30 रुपए के सहयोग से प्रति दिवंगत परिवार लगभग 50 लाख का सहयोग किया जा रहा है।
इतना बड़ा सहयोग प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा पहली बार किया गया है, इसके लिए TSCT परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र है|
आगामी सहयोग 15/1/2024 से 25/1/2024 तक चलेगा जिसमें स्व श्याम किशोर सिंह के परिवार का आर्थिक सहयोग होना सुनिश्चित हुआ है, आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है आर्थिक सहयोग के महादान में अपना बहुमूल्य योगदान देकर पुण्य के भागीदार बनें | TSCT से बेसिक,माध्यमिक,महाविद्यालय के अध्यापक,क्लर्क,अनुचर के साथ साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी,डायट प्रवक्ता,शिक्षामित्र और अनुदेशक भी जुड़ सकते हैँ। उत्तर प्रदेश से TSCT से अब तक दो लाख से अधिक अध्यापक जुड़ चुके हैँ।
स्थलीय निरीक्षण में राकेश कुमार पटेल (जिला प्रवक्ता TSCT) , जिला सहसंयोजक प्रियदर्शी पार्थसारथी, आशिक इकबाल, विकास सिंह, डाक्टर राधारमण सिंह ब्लॉक संरक्षक मझवां, मिथिलेश यादव ब्लॉक संयोजक पहाड़ी, गगन मौर्या ब्लॉक IT Cell प्रभारी नरायनपुर, सदानंद सिंह सक्रिय सदस्य जमालपुर, प्रमेन्द्र गौतम, आनंद दूबे (सीटी), इन्दजीत यादव हलिया उपस्थित रहें|
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.