News Express

जिलाधिकारी के सख्त रवैये के चलते आदिवासी महिला को मिला न्याय

ब्रेकिंग न्यूज़

 विंध्याचल

थाना विंध्याचल अंतर्गत पावर हाउस रोड ग्राम छुटकी मौउहरिया, मनबढ़ महिलाएं पुरुष  पुलिस की मौजूदगी में करती रहे एक दूसरे से मारपीट चलती रही लाठी डंडे मां बहन की भद्दी गलियां , 
कुछ देर बाद पहुंची थाना विंध्याचल की सेकंड मोबाइल लेकिन बिना महिला पुलिस के पुलिस रही दिवस महिलाएं करती रही पुलिस से कहा सुनी और पुलिस रही बेबस एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लि

जिलाधिकारी के सख्त रवैये के चलते आदिवासी महिला को मिला न्याय जमीन कब्जा करने वाले व्यक्ति के द्वारा जमीन पर किये गये निर्माण को स्वंय तोड़कर हटाया गया ग्राम पचोखर निवासी श्रीमती रमला देवी दिनांक 11 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी से मिलकर अवैध निर्माण करने की की थी शिकायत मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के जनता दर्शन के दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर निवासी श्रीमती रमला देवी पत्नी रामेश्वर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट में मिलकर शिकायत की गयी थी कि उसके जमीन पर कुछ दंबगो के द्वारा बढ़कर निर्माण करवाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये उप जिलाधिकारी लालगंज को उक्त आवेदिका को न्याय दिलाने के लिये टीम बनाकर प्रकरण की जांच करते हुये तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन एवं आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को विभिन्न समाचार पत्रो में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुये उप जिलाधिकारी लालगंज श्री भरत लाल सरोज ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में श्रीमती रमला देवी पत्नी रामेश्वर निवासी ग्राम पचोखर तप्पा उपरौध परगना कंतित तहसील लालगंज के भूमि ग्राम पचोखर की गाटा संख्या-1324 व 0.51 हेक्टेयर पर रातोरात अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत के क्रम में बन्दोबस्त अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ जांच की जांच के पाया गया कि ग्राम पचोखर की सीमा के दुरूस्ती का विवाद मा0 जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय में विचाराधीन है, गाटा संख्या-1324 का वर्तमान अभिलेखो से सीमाकंन किया गया, पैमाइश के दौरान यह पाया गया कि विपक्षी श्री रोशन पटेल पुत्र धर्मराज ने चार फुट बढ़कर लिंटर ढलवाया गया था पैमाइश के बाद स्थिति स्पष्ट होेने पर विपक्षी द्वारा अपनी स्वेच्छा से लिंटर निर्माण कर कब्जा किया गया था उसे तत्काल तोड़कर हटा लिया गया। जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से भू माफियाओं में दहशत का माहौल हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.