कम्पोजिट विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, मालों का गबन करने वाले प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक(वादी मुकदमा)गिरफ्तार
मीरजापुर
थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.01.2024 को वादी सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय ग्राम अमोई पुरवा, सन्तनगर मीरजापुर- सूर्यकान्त तिवारी द्वारा अज्ञात के विरूद्ध कम्पोजिट विद्यालय में बने महात्मा गाँधी कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर 21 बोरी गेंहूँ, 23 बोरी चावल, 30 अदद थाली, 20 अदद गिलास के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-01/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा कम्पोजिट विद्याचल में हुई उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सन्तनगर को निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांकः04.01.2024 को चोरी का माल बरामद कर भौतिक साक्ष्यों सहित अन्य साक्ष्य संकलन कर उपरोक्त पंजीकृत अभियोग को धारा 34,409,411 भादवि में तरमीम किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना सन्तनगर-रामसरीख गौतम मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों 1.श्याम बहादुर यादव(प्रधानाध्यापक) व 2.सूर्यकान्त तिवारी(सहायक अध्यापक/वादी मुकदमा) को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.