News Express

दबंग प्रधान के द्धारा कब्जे की शिकायत को लेकर पीड़िता पहुंची जिलाधिकारी के दरबार लगाया न्याय की गुहार

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट 

दबंग प्रधान के द्धारा कब्जे की शिकायत को लेकर पीड़िता पहुंची जिलाधिकारी के दरबार लगाया न्याय की गुहार

लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम पचोखर की रमला देवी पत्नी  रामेश्वर कोल, निवासी लावन मोड पचोखर लालगंज मीरजापुर। आज ग्राम प्रधान रोशन और अन्य लोगों के द्वारा उसके जमीन पर कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और बोली कि यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह आत्मदाह कर लेगी जिसकी पुरी जिम्मेदारी उसके जमीन पर कब्जा कराने और करने वालो की होगी। प्रथिनि का कहना है कि  जमीन गाटा सं0 13248 मे ग्राम प्रधान दबंग रोशन ग्राम पंचायत महाडेव द्वारा औध तरीके से जबरदस्ती घर बना लिया गया था तदोपरान्त जिलाधिकारी महोदया के स्तर से उक्त गटरा सेठ पर अवैध निर्माण किसी भी प्रकार की कोई नई गतिविधि हेतु रोका गया था। प्रार्थी के जमीन का रकबा भी पूरा नही है रोशन प्रधान द्वारा प्रार्थी की जमीन पर जबरदस्ती येथीण के बाद दो दिन पहले दिनांक 07/01/2024 को रात मे छत डाल दिया गया व प्रथिनी  को अवैध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।
रोशन प्रधान दबंग किस्म का आदमी है कृपया आपसे अनुरोध है हम प्रथिनी के जमीन पर जो अवैध निर्माण व बाद मे छत पारे जाने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे कि न्याय हो अन्यथा हम विधवा आत्महत्या करने को विवश है उक्त की जिम्मेदारी आपकी होगी। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारी को जांच कर आवाश्यक कार्यवाही का आदेश दिया है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.