फिल्टर न्यूज़
कांग्रेस में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराया ््््््््््््््
यह निर्णय कांग्रेस के लिए आत्मघाती सिद्ध होगा ्््््््््््््््््
काफी अ निर्णय के पश्चात कांग्रेस में स्पष्ट कर दिया है कि वह 22 जनवरी श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग नहीं लेगी इसके पहले भी कांग्रेस ने भगवान श्री राम को काल्पनिक पात्र बताया था इसकी वास्तविकता को नकारा था और विपक्ष सहित कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति भारतीय सभ्यता को कमतर साबित करने का हमेशा प्रयास किया है एक समय ऐसा भी रहा जब किसी भी हिंदू को हिंदू करने से सांप्रदायिक एवं धर्मनिरपेक्षता पर संदेश कर लिया जाता था हिंदू शब्द ही सांप्रदायिक रहा इस आरोप कांग्रेस ने सही साबित कर दिया है
कांग्रेस सहित विपक्ष ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है वह राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को भाग नहीं लेगी बैठे बिठाये भाजपा के हाथ में जलवत मुद्दा दे दिया है जिसको लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा उठायेगी एक कहावत है बुद्धिमान आदमी को मौसम के हिसाब से कार्य करना चाहिए इस समय पूरा राष्ट्र राम मय है सभी को 22 जनवरी का इंतजार है क्योंकि इस महत्वपूर्ण समय के लिए 500 वर्षों से संघर्ष जारी रहा है काफी बलिदान के बाद वह शुभ समय आया है
लेकिन कांग्रेस में पता नहीं क्यों आत्मघाती कदम उठाया है पहले से भी इस पर तुष्टिकरण का आरोप लगता रहा है इस समय कांग्रेस उसको सही साबित करने में जुटी है
कांग्रेस का यह कहना है कि यह भव्य कार्यक्रम भाजपा एवं आर एस एस का है इसलिए कांग्रेस इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेगी इस बयान का क्या परिणाम होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन जो भी कुछ होगा कांग्रेस के हक में अच्छा नहीं होगा पता नहीं कौन उनका सचिव है या सलाहकार है जो इस प्रकार के आत्मघाती सलाह दे रहा है कांग्रेस के ऊपर तुष्टिकरण का ठप्पा लगा हुआ है उसको कांग्रेस ने सही साबित कर दिया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.