टमाटर लदे डीसीएम के धक्के से साइकिल सवार घायल
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर धनसिरिया स्थित सतौहा मोड पर डीसीएम के धक्के से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल साइकिल सवार को क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। साइकिल सवार की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने घायल साइकिल सवार को अन्यत्र रेफर कर दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी संतोष चौरसिया 30 पुत्र गंगा चौरसिया बुधवार दोपहर पटेल नगर बाजार में किसी काम से आया था। घर वापस जाते समय धनसिरिया ग्राम सभा के सतौहा मोड पर सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर जा रही टमाटर लदी हुई डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल साइकिल सवार को क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने घायल साइकिल सवार को अन्यत्र रेफर कर दिया।
राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.