04 जोन व 08 सेक्टरो में विभाजित किया गया कंतित शरीफ मेला
मीरजापुर
जनपद में कंतित शरीफ स्थित हजरज ख्वाजा ईस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का सलाना उर्स आगामी दिनांक 18 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 21 जनवरी 2024 तक सम्पन्न होगा। कंतित शरीफ उर्स मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को 04 जोन व 08 सेक्टरो में विभाजित करते हुये मजिस्ट्रेटो/अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। जोन संख्या-एक के जोनल मजिस्ट्रेट श्री नसीम सिद्दीकी सहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड एवं उनके साथ श्री शहनवाज आलम जूनियर इंजीनियर नहर प्रखण्ड पूर्वान्ह 08 बजे रात्रि 08 बजे तक तथा मोहम्मद आलम खां अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड रात्रि 08 बजे से पूर्वान्ह 08 बजे तक सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप अपने निर्धारित स्थान पर कार्य सम्पादित करेंगे। जोन संख्या-दो के जोनल मजिस्ट्रेट फिरोज अहमद रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट आरिफ जाबाब नईमी अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड प्रातः 08 बजे रात्रि 08 बजे तक तथा शंशाह खान अवर अभियन्ता बाण सागर नहर प्रखण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक, जोन संख्या-तीन में तौकीर अहमद सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर प्रखण्ड जोनल मजिस्ट्रेट प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा साथ में मोहम्मद इमरान जूनियर इंजीनियर बाण सागर नहर निर्माण प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक तथा मोहम्मद आकिब अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट मो0 परवेज सिद्दीकी सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक तथा इनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट मशरूर अहमद अवर अभियन्ता ग्रामीण अ भियंत्रण विभाग प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक एवं अरमान अली अवर अ भियन्ता ग्रामीण अभियत्रंण विभाग रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक अपने निर्धारित स्थल पर कार्यरत रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त मजिस्ट्रेटगण को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 18 जनवरी 2024 से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर भ्रणम शील रहते हुये सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर सकर्त दृष्टि रखते हुये सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि प्रतिस्थानी मजिस्ट्रेट के उपस्थित होने के पश्चात ही सम्बन्धित मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी से वापस होंगे, कोई भी मजिस्ट्रेट किसी भी दशा में अपना मोबाइल बन्द नही रखेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने निर्देश में कहा कि है कि नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह पूरे मेला क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे जो क्षेत्राधिकारी नगर एवं उक्त मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखते हुये उर्स मेला को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायेंगे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.