थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी कला खरफरा के पास जलनीगम के सामानों की चोरी
ये पब्बलिक हैं सब कुछ जानती है। चोर के साथ मौशिया चोर भी सामिल
मीरजापुर विंध्याचल
थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी सेवला घाट से उत्तर दिशा , लगभग दो सौ मीटर अंदर जगंल खरफारा सरकारी जलनिगन के 90 प्रतिसत समान चोरी हो चुकी है बाकी कुछ बचे हुए चोरी करने में लगे हुए हैं।
थाना विंध्याचल अंतर्गत चौकी गैपूरा क्षेत्र में पढ़ने वाले सेवालाल घाट छेत्र में 200 मीटर अंदर खरफार छेत्र में जलनीगम विभाग द्वारा एक टकीं का निर्माण कराया जाना था लेकिन किसी कारण से वह निर्माण नहीं हो सका लेकिन जल निगम विभाग की वहां लगभग 6 7 कमरे और बड़े-बड़े टंकी जमीन के अंदर साइड में व कस्टन पाइप जो बड़ी महंगी पाइप जो काफी महंगी मानी जाती है, पाइप लाइन जो वह भी जमीन के लगभग 1 मीटर अंदर लगाए गए थे लगभग कुछ किलोमीटर दूर तक बड़े पैमाने पर वह सब कुछ चोरी कर लिया गया है जमीन के अंदर से कस्टन पाइप तोड़कर निकाल लिया गया दरवाजे खिड़की ट्रांसफार्मर आदि सभी सामग्री वहां से चोरी कर लिया गया
आज भी वर्तमान में जल निगम की जमीन के अंदर लगे हुए पाइपों को तोड़ा जा रहा है और चोरों द्वारा चोरी की जा रही है विजयपुर पहाड़ी के ऊपर आज भी वर्तमान में और आधी रात को यह सब तोड़े जा रहे हैं सरकारी संपत्तियों को चुराया जा रहा है नष्ट किया जा रहा है सब कुछ पब्लिक जानती है और पुलिस भी जानती है
थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी कला खरफरा के पास जलनीगम के सामानों की चोरी मीरजापुर विंध्याचल थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी सेवला घाट से उत्तर दिशा , लगभग दो सौ मीटर अंदर जगंल खरफारा सरकारी जलनिगन के 90 प्रतिसत समान चोरी हो चुकी है बाकी कुछ बचे हुए चोरी करने में लगे हुए हैं। थाना विंध्याचल अंतर्गत चौकी गैपूरा क्षेत्र में पढ़ने वाले सेवालाल घाट छेत्र में 200 मीटर अंदर खरफार छेत्र में जलनीगम विभाग द्वारा एक टकीं का निर्माण कराया जाना था लेकिन किसी कारण से वह निर्माण नहीं हो सका लेकिन जल निगम विभाग की वहां लगभग 6 7 कमरे और बड़े-बड़े टंकी जमीन के अंदर साइड में व कस्टन पाइप जो बड़ी महंगी पाइप जो काफी महंगी मानी जाती है, पाइप लाइन जो वह भी जमीन के लगभग 1 मीटर अंदर लगाए गए थे लगभग कुछ किलोमीटर दूर तक बड़े पैमाने पर वह सब कुछ चोरी कर लिया गया है जमीन के अंदर से कस्टन पाइप तोड़कर निकाल लिया गया दरवाजे खिड़की ट्रांसफार्मर आदि सभी सामग्री वहां से चोरी कर लिया गया आज भी वर्तमान में जल निगम की जमीन के अंदर लगे हुए पाइपों को तोड़ा जा रहा है और चोरों द्वारा चोरी की जा रही है विजयपुर पहाड़ी के ऊपर आज भी वर्तमान में और आधी रात को यह सब तोड़े जा रहे हैं सरकारी संपत्तियों को चुराया जा रहा है नष्ट किया जा रहा है सब कुछ पब्लिक जानती है और पुलिस भी जानती है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.