News Express

नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण , नाबालिक लड़की गर्भवती होने पर गर्भपात कराकर आरोपी हुआ फरार

विद्युत बिल संशोधन हेतु विशेष कैंप

सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को  प्रातः 10 बजे से विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय कैंपस फतहा में बिल संशोधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया है 

अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत बिलों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के निवारण हेतु फतहा मे आयोजित विशेष कैंप में बिल सही कराने का कष्ट करें
 

नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण , नाबालिक लड़की गर्भवती होने पर गर्भपात कराकर आरोपी हुआ फरार थाना विंध्याचल पुलिस के उपर भारी दबाव एफआईआर न दर्ज करने को दबाव पीड़ित को नहीं मिल पा रहा है न्याय क्योंकी पीड़ित परिवार गरीब असहाय, हरिजन बिरादरी का हैं। कोई नहीं मदद करने वाला मीरजापुर विंध्याचल थाना विंध्याचल गोसाई पुरवा अंतर्गत एक नाबालिक लड़की उम्र लगभग 15 वर्ष की विंध्याचल थाना अंतर्गत गोसाई पुरवा काशीराम आवास के पीछे रहने वाला, एक लड़का जो नाबालिक लड़की जिसकी उम्र लगभग महज 15 हैं उस लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ करता रहा यौन शोषण , नाबालिक लड़की जब गर्भवती हों गई तो दवा के माध्यम से गर्भपात कराया जब इसकी जानकारी परिवार के बाकी सदस्य को हुई तो वह लड़की से पूछने पर सारी जानकारी परिवार को बताई नाबालिक लड़की को धमकाना मारपीट करना धीरे _ धीरे घर के आस पास के लोगों मे चर्चा का विषय बन गया , पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए थाना विंध्याचल प्रभारी दयाशंकर ओझा को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकीन पुलिस पर दबाव एफआईआर न दर्ज करने को लेकर / 30 ,12,2023 के दीन पीड़ित परिवार लिखित तहरीर थाना विंध्याचल पुलिस को दिया लेकीन अभी तक थाना विंध्याचल पुलिस पीड़ित लड़की का न ही मेडिकल जांच कराया न ही एफआईआर दर्ज किया , मामले को लेकर पीड़ित परिवार के ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा है। सुलह समझौते को लेकर लेकीन पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए, पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य दरवाजे खटखटा चुकी हैं लेकीन अभी तक कोई सुनवाई कोई न्याय नहीं हुई सूत्र बताते हैं! थाना विंध्याचल पुलिस को मामले को लेकर, कुछ लोगों द्वारा अस्वसान दिया गया है कि केवल इस मामले को 10 दिनों तक टरकाने को कहा गया है, उसी बिच पीड़ित के उपर दबाव बनाकर सुलह समझौते कर सकते है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.