पंचायत भवन से इनवर्टर बैट्री उठा ले गए चोर
ड्रामड गंज
पंचायत भवन से चोरों ने ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी सहित अन्य उपकरण अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम सभा बसुहारा के पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने इनवर्टर एवं दो इनवर्टर बैट्री तथा कैमरे का उपकरण चुरा ले गए पंचायत मित्र मनोज कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ग्राम प्रधान रामआसरे ने बताया कि चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर और बैटरी को चुरा लिया है पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है
पेट्रोल टंकी के संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ किया गया दुर्व्यवहार। राजगढ़ मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र का पुरुषोत्तम फ्यूल स्टेशन धंसिरिया राजगढ़ मिर्जापुर आए दिन विवादों में घिरा रहता है। पेट्रोल व डीजल में मिलावट के कारण यह पेट्रोल टंकी काफी लंबे अरसे से संबंधित विभाग द्वारा मिलावट खोरी पाए जाने पर सीज कर दिया गया था। पेट्रोल टंकी के मालिक मिर्जापुर के एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता रहे हैं जिस कारण से उनका पहुंच दिल्ली तक है। अपने सीज टंकी को नेता ने पुनः चालू करवा लिया। जिस दिन से यह टंकी चालू हुई है कुछ न कुछ विवाद होता रहता है। टंकी पर तैनात कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे ग्राहकों के साथ हैवान की तरह पेश आते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीहार के एक जेसीबी मालिक रविवार को दोपहर 11:00 बजे अपने जेसीबी एवं ट्रैक्टर को करौंदा निवासी अपने रिश्तेदार अखिल पटेल,के साथ पुरुषोत्तम पेट्रोल टंकी धंसिरिया पर डीजल लेने के लिए भेजा था। गाड़ियों में डीजल भरने से पहले ही वहां पर तैनात कर्मचारी सिकंदर व विनोद अखिल पटेल से पैसों को लेकरकहा सुनी करने लगे। अखिल पटेल ने बताया कि प्रतिदिन हम लोग नगद फ्यूल भरवाते हैं। तुम लोग फ्यूल भरो पैसा हम दे रहे हैं। इस बात को लेकर मनबढ़ व दबंग कर्मचारी सिकंदर व विनोद गैंग बनाकर ट्रैक्टर व जेसीबी के ड्राइवर को भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। जेसीबी मालिक की तरफ से थाना राजगढ पर लिखित तहरीर दिया है। तहरीर पाकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.