News Express

जिले के ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला 

जिले के ब्लाकों में लगेगा रोजगार मेला 


जनपद मीरजापुर के सभी ब्लाको में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेला लगेगा। यह रोजगार मेला 08 जनवरी 2024 से शुरु होकर 31 जनवरी 2024 तक चलेगा। प्रदेश शासन ने ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 2500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रोजगार मुहैया कराने के लिए यह बृहद मेला आयोजित हो रहा है।                            नोडल राजकीय आईटीआई मीरजापुर के प्रधानाचार्य/डी0पी0एम0यू0 के जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार  ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना है। 
 क्रेद्र सरकार की ओर से दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना का संचालन जिले में किया जा रहा है । इसके तहत जरुरतमंद युवाओं को विभिन्न काम के लिए प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। योजना के तहत जिले के सभी 12 ब्लाकों पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक व तकनीकी  प्रमाण पत्र, बाॅयडाटा , पहचान पत्र के साथ सम्बंधित ब्लाॅक में आयोजित मेले में प्रतिभाग कर सकते है। 

इन दिवसों पर होगा आयोजन:-

नगर सिटी    (8जनवरी)    - राजकीय आई0टी0आई0 बथुआ मीरजापुर

छानबे (9 जनवरी) - राजकीय आई0टी0आई0 छानबे मीरजापुर।

लालगंज(    11 जनवरी)- श्रीमती इंदिरा गांधी पी0जी0कालेज लालगंज मीरजापुर।

हलिया(    12 जनवरी)- पंचशील डिग्री कालेज कालेज हलिया मीरजापुर

पटेहरा    (16जनवरी)- रामखेलावन सिंह पी0जी0कालेज कलवारी मड़िहान मीरजापुर

राजगढ़(    18जनवरी)- कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ मीरजापुर।

पहाड़ी    (19 जनवरी)- शिवलोक श्रीनेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरी मीरजापुर।

कोन    (20 जनवरी)    मिश्री लाल इण्टर कालेज मवैया मीरजापुर

मझवा    (23 जनवरी)स्वामी सहजानंद पी0जी0काॅलेज कछवां मिर्जापुर

सिखड़    (24जनवरी)- नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा मीरजापुर

नारायनपुर    (30जनवरी)- राम ललित सिंह विधि महाविद्यालय   नारायनपुर मीरजापुर

जमालपुर     (31 जनवरी) - देवकली इण्टर काॅलेज जमालपुर मीरजापु

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.