शत प्रतिशत लोगो को योजनाओं से संतृप्त करने के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर के प्रत्येक गांव में हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज जनपद के पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम कठनई एवं जमालपुर विकास खण्ड के ग्राम सुतिहार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेण्डर, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से अब तक किन्ही कारणो से वंचित रहे नये चयनित लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास की चाभी एवं उपरोक्त योजनाओं का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरण किया गया। मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा स्कूल के बच्चों को एम0डी0एम0 योजना के तहत भोजन करने हेतु सी0एस0आर0 फंड से थाली, गिलास भी प्रधानाचार्य कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय कठनई को दिया गया। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण एवं छः आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रशासन भी कराया गया।
मा0 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल सके इसके लिये पूरे देश के गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि दूरस्थ गांव में एक छोर पर बैठे बड़ी संख्या में लोगो को अभी भी प्रत्येक योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ नही मिल पा रहा है इसी लिये पूरे देश के गांव-गांव में मोदी की गांरटी वाली गाड़ी जा रही है जनपद मीरजापुर के एक-एक गांव में भी मोदी की गारंटी वाली यह एल0ई0डी0 प्रचार जा रही है जो विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत चैपाल आयोजित वीडियो एवं आडियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं। उन्होेने कहा कि सभी लोग इस गाड़ी में दिखाये गये व बताये गये योजनाओं को देखे और सुने तथा प्रत्येक योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। तत्पश्चात यदि वे किसी योजना के पात्र है और किन्ही कारणो से उसका लाभ पाने वंचित रह गये है तो चैपाल के बगल में लगे सम्बन्धित योजना के स्टाल पर जाये और अपना नाम दर्ज कराये विभाग के अ धिकारी व कर्मचारी के द्वारा यहीं मौके पर ही आनलाइन व आफलाइन आवेदन कराया जायेगा तथा योजना की पात्रता की श्रेणी में आने उन्हे उसका लाभ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रायः लोग भ्रमण के दौरान शिकायत करते है कि अमुख योजना का लाभ नही मिल पाया है उसी को शत प्रतिशत लोगो को योजना का लाभ मिल सके उसी के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा एक-एक गांव में किया जा रहा है। सभी लोग उसमें आकर उसका लाभ उठाये अब गांव के लोगो को जनपद मुख्यालय, तहसील व ब्लाक मुख्यालय सहित किसी अधिकारी व सांसद व विधायक के कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे बल्कि जनपद के जनप्रतिनधि व अधिकारी कर्मचारी आपके गांव में हील आकर योजना की जानकारी दे रहे है और यही पर उन्हे संतृप्त किया जायेगा इस मौके का सभी लोग भरपूर लाभ उठायें। उन्होने कहा कि वृद्धा, विधवा दिव्यांग पेंशन की अधिक समस्याए आती है जो भी गांव के लोग पात्र है यही पर अपना नाम लिखवा दे ताकि कर्मचारियों द्वारा उन्हे यहीं मौके पर आवेदन कराकर लाभान्वित कराया जा सकें। मा0 मंत्री जी द्वारा इस अवसर पर आगामी 2047 तक विकासशील भारत को विकसित भारत बनाने में सभी अपना योगदान प्रदान करने के दृष्टिगत संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर किसानो को नैना उरवरक व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में सुविधा प्रदान करने के लिये ड्रोन कैमरा के माध्यम से दवाओं का छिड़काव कर दिखाया गया तथा मा0 मंत्री जी ने कहा कि समूह की महिला सदस्यो को ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हे लाभान्वित किया जायेगा। कन्या महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या जन्मोत्सव के तहत केक काटकर मनाया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जोन अध्यक्ष डॉ शिवपूजन पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सोनकर, संजय मौर्य, प्रह्लाद जायसवाल, दुर्गेश यादव, आशीष दुबे, राकेश दुबे, अजय पटेल, चतुरी प्रसाद, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.