जर्जर हालत में है किसान सहकारी समिति गोदाम
शायद किसी बड़े हादसे का हो रहा है इंतजार
ड्रामड गंज
जर्जर एवं बदहाल हालत में किसान सहकारी समिति का गोदाम की हालत बेहद दयनीय है और अधिकारियों की उदासीनता से किसी बड़े हादसे की संभावना हो रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड हलिया क्षेत्र के भटवारी डिहिया स्थित किसान सहकारी समिति का गोदाम है जो बेहद जर्जर अवस्था में है जिसके दीवाल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं छत से सरिया दिख रही है उसी में किसानों से संबंधित उर्वरक रखे जाते हैं गोदाम के सचिव रमाकांत ने बताया की इसकी जर्जर अवस्था के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है शायद अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है क्योंकि किसानों का सामान निकलने और रखते समय किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसलिए क्षेत्रीय किसानों की मांग है की अभिलंब नये गोदाम की व्यवस्था की जाए
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत कोतवाली विंध्याचल द्वारा विभिन्न अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट लगाया गया विंध्याचल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए थाना विंध्याचल ने विभिन्न अपराधियों पर कार्यवाही की गई। 1_राम आसरे पासी पुत्र चिंता पासी 45 वर्ष ग्राम निफरा थाना विंध्याचल 2_ रामबाबू चिकवा पुत्र हरिश्चंद 60 वर्ष चिकान टोला थाना विंध्याचल, 3_राजेश दुबे पुत्र रमाशंकर दुबे 45 वर्ष ग्राम कलना,थाना विंध्याचल, 4_ओम बाबू पुत्र हरिश्चंद 48 वर्ष चिकान टोला विंध्याचल, 5_ चंद्रेश मिश्र पुत्र स्व. सुरेंद्र नाथ मिश्रा उर्फ दधिबल 26 वर्ष ग्राम नदिनी थाना विंध्याचल, 6_भगवान दास पुत्र कमलाशंकर बिंद 40 वर्ष ग्राम बोलीपुर,विजयपुर थाना विंध्याचल, 7_मोहित गिरी पुत्र राजेश गिरी 22 वर्ष अष्टभुजा, गोपालपुर थाना विंध्याचल, 8_ अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू पुत्र महेंद्र सिंह 24 वर्ष ग्राम अकोढ़ी थाना विंध्याचल, 9_महेश उर्फ बैरिस्टर पुत्र हरिशंकर 45 वर्ष ग्राम ऊंचडीह थाना विंध्याचल, 10_ आशीष तिवारी पुत्र स्व.माताफल तिवारी 30 वर्ष ग्राम अकोढ़ी थाना विंध्याचल आदि लोगों पर थाना विंध्याचल प्रभारी दया शंकर ओझा जी द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.