थाना को0कटरा पर दिनांक :22.12.2023 को वादिनी इन्दू देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार यादव निवासी अमदहा थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर हालपता – सरस्वती बिहार कालोनी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर के तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 333/2023 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात बावत घर से दैनिक उपयोग की वस्तुयें चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया । वादिनी उपरोक्त के पति नरेद्र कुमार यादव वर्तमान समय में थाना चुनार जनपद मीरजापुर में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त है । माल मसरुका व अभियुक्त की तलाश के क्रम में नसेडी मोनू की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के मजारिया हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया पुत्र शिवकुमार धईकार निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर जिसके विरुद्ध चोरी आदि के एवं उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है ,को पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर लाया गया था । मजारिया हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया स्मैक नशे का आदि है । आज दिनांक:03.01.2024 को हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया उपरोक्त को नशा न मिलने तथा नशे की तलब लगने के कारण अस्वस्थ होने लगा जिसको तत्काल पुलिस द्वारा मण्डलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर सामान्य उपचार के पश्चात डाक्टर द्वारा हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया उपरोक्त को डिस्चार्ज कर दिया गया, जो अपने परिजन के साथ अपने घर चला गया है । पुलिस के द्वारा उक्त हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया से किसी प्रकार का दुर्व्यहार नही किया गया ।
हिस्ट्रीशीटर राशि उर्फ रसिया पुत्र शिवकुमार धईकार निवासी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर का अपराधिक इतिहास निम्नवत है –
1. मु0अ0सं0 186/10 धारा 41/411/414 भादवि थाना कोतवाली कटरा
2. 1370/09 धारा 356/379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली कटरा
3. 11/10 धारा गैगेस्टर एक्ट जी0आर0पी0 मीरजापुर
4. 06/09 धारा 379/411 भादवि जी0आर0पी0 मीरजापुर
5. 03/09 धारा 328/379/411 भादवि जी0आर0पी0 मीरजापुर
6. 181/17 धारा 401 भादवि जी0आर0पी0 मीरजापुर
7. 160/17 धारा 380 भादवि जी0आर0पी0 मीरजापुर
8. 177/17 धारा 379 भा0द0वि0 जी0आर0पी0 मीरजापुर
9. 178/17 धारा 41/411/114/413 भा0द0वि0 जी0आर0पी0 मीरजापुर
10. 179/17 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट जी0आर0पी0 मीरजापु
विद्युत विभाग ने विन्ध्य धाम के पुरानी वीआईपी रोड पर पुराने लगे बिजली के खम्भे व बिजली का तार हटाकर बिजली अण्डर ग्राउंड करने का कार्य बडे़ ही सफलता के साथ सम्पन्न कर दिया इसके लिए विभागीय कर्मीयो का श्रम सराहनीय है । परन्तु अब विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क किनारे खुले में लगे बिजली ट्रान्सफार्मर के न हटने से घने कुहरे में लगातार छुट्टा पशुओं या किसी भी अबोध व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार के अनहोनी को निमन्त्रण दें रहा है साथ ही साथ यह ट्रान्सफार्मर योगी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारिडोर कार्य में भी बाधा बन बैठा है जी हाँ इस ट्रान्सफार्मर के न हटने के कारण इसी पुरानी वीआईपी रोड के सड़क किनारे RCC नाली का निर्माण भी रूका हुआ है बिजली विभाग को जनहित में ट्रान्सफार्मर शीघ्र से शीघ्र हटवाना चाहिए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.