News Express

टैबलेट/स्मार्टफोन का उपहार युवाओं के साथ योगी सरकार..!!

✍अशोक सोनकर, पत्रकार

पं० रत्नाकर मिश्र
(नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर)जी


टैबलेट/स्मार्टफोन का उपहार
युवाओं के साथ योगी सरकार..!!

कल्ली देवी कन्या महाविद्यालय टिकरी,जिगना,मीरजापुर,स्थित में उत्तर प्रदेश सरकार के मा० मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्नातक के छात्रों को टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण समारोह में  दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित किया 
तथा स्मार्टफोन वितरित किया।

इस अवसर पर श्री सुजीत मोदनवाल (मंडल अध्यक्ष) जी श्री डॉ० बी० शर्मा (संस्थापक) श्री रुपेश शर्मा (प्रबंधक)जी श्री डॉ० बी० के० दुबे(उप प्राचार्य) जी श्री धीर सिंह जी उपस्थित उपस्थित रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.