ग्राम तिलई मौआर की सड़क तालाब में तब्दील आखिर इसका कौन जिम्मेदार
आज ग्राम सभा तिलई मौआर में जैसे ही मौसम का मिजाज बदला हल्की सी बूदाबादी हुई तभी तालाब की तरह लबालब भर गया रोड जिसमें आवागमन पर काफी दिक्कत हो रही है आखिर इसका कौन जिम्मेदार, अभी कुछ दिनों पहले प्राइवेट ठेकेदारों की तरफ से बनाई गई यहाँ की RCC रोड बीच-बीच में टूटने लगी है इस तरीके की घटिया, मिलावटी से रोड बनाया जाएगा तो उस रोड की हालत यही होगी, इस पर PWD विभाग की तरफ से उचित कार्यवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा घटिया रोड भविष्य में ना बने
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.