मिर्जापुर
नये कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी, ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई बाधित जिसके चलते कुछ पेट्रोल पम्प पर तेल खत्म, कुछ पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने के कगार पर, जिन पेट्रोल पंप के पास तेल है वहाँ पर लगी भीड़, जनता हड़ताल की ख़बर सुनकर अपनी गाड़ियों तेल फुल टैंक करवाने पहुंची, मिर्जापुर जिले का पूरा मामला।
मनीष रावत की रिपोट
गैपुरा में डाक्टर संग छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत जिगना। विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा रेलवे फाटक पर डाक्टर मोहम्मद जैनुलाबद्दीन पुत्र हियात उल्ला उम्र 40 वर्ष और पूजा पुत्री गंगा राम उम्र 17 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आपको बतादे लड़की के पेट में दर्द होने के कारण पिता पुत्री संग डाक्टर भी मिर्जापुर अल्ट्रासाउंड करवाने जा रहे थे।हालाकि रेलवे फाटक बंद था।किसी तरह जल्दबाजी में फाटक पार कर रहे थे।तभी एक पटरी पर मालगाड़ी आ गई तो वही पर रुक गए।तभी दूसरी पटरी पर मालगाड़ी आ गई।घबड़ाहट बस गाड़ी से भागने का प्रयास किया लेकिन दूसरी मालगाड़ी की चपेट में आने से तत्काल मौके पर मौत हो गई।डाक्टर लगभग 20 वर्षो से गांव में ही क्लीनिक चला रहे थे। और लड़की रामावंती इंटर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ती थी।दोनो मृतक विंध्याचल थाना के नौगांव के निवासी थे। पत्नी रिजवाना और बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था।तो वही लड़की के पिता गंगा राम श्रीवास्तव का भी रो रो कर बुरा हाल था।चौकी प्रभारी गैपुरा के द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्ट माडम के लिए भेज दिया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.