प्रेस नोट
जनपद मीरजापुर
दिनांक 10.05.2023
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” के साथ विधानसभा उपचुनाव छानबें-2023 के मतदान का किया जा रहा निरीक्षण––
आज दिनाक-10.05.2023 को जनपद मीरजापुर में प्रारम्भ विधानसभा उपचुनाव-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” के साथ प्राथमिक विद्यालय महोखर के मतदेय स्थल-438 का किया गया निरीक्षण व ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को दिए आवश्यक निर्देश।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.