पांच दिवसीय ऑनलाइन योग परीक्षा का हुआ समापन।
मीरजापुर। भारत वर्ष से जुडे महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया (योगकुलम ) में अध्ययनरत भारत के उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल राजस्थान पंजाब कर्नाटक केरल छत्तीसगढ़ मणिपुर मिजोरम गोवा गुजरात हरियाणा आदि विभिन्न प्रदेशों से शामिल PDDYT पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग टीचर , DYT डिप्लोमा इन योग टीचर के लगभग 350 पुरुष व महिला योग शिक्षकों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
अवसर इस अवसर पर पिछले पांच दिनों से परीक्षा ले रहे परीक्षा ले रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश पतंजली युवा भारत के महासचिव व राष्ट्रीय योगासन जज जाने माने योग गुरू योगी ज्वाला सिंह ने कि भारत के कोने-कोने से जुड़े योग की विद्यार्थियों में एक से बढ़कर एक क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता कर परीक्षाएं दी। इस परीक्षा में इंजीनियर डॉक्टर वैध प्रोफेसर से लेकर आज की युवा पीढ़ी ने योग के क्षेत्र में अपना परचम लहराने के लिए DYT डिप्लोमा इन योग टीचर एवम् PGDYT पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन योग टीचर की परीक्षा में उपस्थित होकर विषयानुसार योग परीक्षा में , योग फिलासफी एंड नेचरोपैथी, ट्रेडिशनल योग,एनाटॉमी एंडफिजियोलॉजी , मेंटल हेल्थ संबंधित विषयों की परीक्षाएं दी।
प्रमुख परीक्षक योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि यह सभी परीक्षार्थी आने वाले समय में योग एवं आयुर्वेद तथा स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हर घर को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक सामाजिक तथा भावनात्मक रूप से स्वस्थ एवं समृद्ध तथा निरोग बनाते हुए हर व्यक्ति को जीरो बैलेंस से स्वस्थ होने रहने का राज बताएंगे।
इस अवसर पर योग शिक्षिका अमृता गुप्ता ने कहा कि योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आयाम ही नहीं अपितु मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप प्रभावित करते हुए उनके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार कर उसे एक नवीन जीवन प्रदान करता है ।
इस अवसर पर मनीषा आर्या ने कहा ने कहा कि योग केवल अब आसन प्राणायाम तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है , जिससे उसके प्रत्येक दिन की शुरुआत होती है ,
अतः योग प्रत्येक मनुष्य के जीवन जीने का सहारा बन चुका है।
योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत ने कहा कि
मनुष्य के जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान है योग , अतः योग को मनुष्य अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर कैवल्य की प्राप्ति कर सकता है।
योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों व
उनके योग गुरुओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफिसर सेजल कक्कड़ परीक्षा नियंत्रक उपहारिका शुक्ला गौरी सिंह , अंजली सिंह इशांक पांडेय शुभम त्रिपाठी नीतू यादव अनुराधा , लक्ष्मी मिश्रा सोनिका सैनी वंदना राठौर अनुराग सिंह नेहा अन्न्यादि लोगों ने योग की परिक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई
विंध्याचल। स्थानीय थाना अंतर्गत गैपुरा रेलवे क्रासिंग ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत। बताया जाता है कि गैपुरा रेलवे फटका बंद था लेकिन बगल से रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे बाइक सवार को कोहरे के कारण ट्रेन आते नहीं दिखाई दिया जिससे बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे बाइक चालक और उस पर सवार एक लड़की की मौत हो गई
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.