News Express

थाना अहरौरा चौकी ईमिलिया चट्टी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा मानवता के प्रती एक कदम आगे


मीरजापुर । अहरैरा


थाना अहरौरा चौकी ईमिलिया चट्टी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा मानवता के प्रती एक कदम आगे बढ़ कर इस भीसण ठंड में गरीब असहाय लोगों के बिच पहुंच कर उनकी हाल चाल जान कर ठंड से ठिठुरते इंसानी जिंदगी को राहत पहुंचाने वाला कार्य थाना अहरौरा ईमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा अपने छेत्र रात्रि गस्त में निकल कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराते हुए हाड़ कंपाने वाली ठंड में जुग्गी झोपड़ी में पहुचकर अपने हमराहियो के साथ मिलकर जरुरत मंद लोगों को इस भीषण ठंड में राहत और निजात मिल सके कंबल उड़कर मानवता की प्रति एक कदम आगे हैं। वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज का निर्देश होने पर विधायक मंत्री तमाम संगठन मिलकर जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण कर रहे हैं। तो वहीं योगी आदित्यनाथ महाराज की यूपी पुलिस भी भला इस नेक काम में पीछे कैसे रहेगी पुलिस विभाग भी अपने स्तर तक अपने क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचकर इस ठंड में निजात मिल सके लोग कंबल की गर्माहट पहुंच र

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.