Filter News

घर वापसी की चली लहर

घर वापसी की चली लहर ्््।।्््
्््््््््््््््््््््
इधर पूरे देश में भगवान करोड़ों के आराध्य श्री राम 22 जनवरी को लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राण प्रतिष्ठा होगी जिससे भारत सहित पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बज रहा है तो भारत में घर वापसी का लहर भी चल रहा है जिनके पूर्वज कभी किसी भी कारण से दूसरे पंथ़ में धर्मानत्रित हुए थे सदियों बाद उनका मन परिवर्तन हो रहा है और सनातन धर्म में घर वापसी कर रहे हैं
इसी क्रम में भदोही निवासी छेदी अपने 9 परिवार के सदस्यों के साथ घर वापसी कर लिया यह सिलसिला लगातार चल रहा है कहीं ना कहीं ऐसे लोग जिनके पूर्वज किसी भी कारण से दूसरे पंथो में धर्मांतरण किया था अब उन्हें अपने भूल का एहसास हो रहा है और अपने मूल धर्म में वापसी कर रहे हैं
ज्ञात हो हमारी कुछ कुरीतियां है जैसे जन्म के आधार पर जाति का निर्धारण जबकि धर्म की अनुसार कर्म के आधार पर वर्ण की व्यवस्था थी लेकिन जो भी कारण रहा हो वह जन्म गत व्यवस्था हो गई इसके कारण भारत ने कई दर्द सहे हैं इसी को आधार बनाकर सेकुलरिज्म के नाम पर कई राजनीतिक दलों की दुकानें चलती रही है
अब भी सबको होश आ जाना चाहिए क्योंकि आने वाला समय सनातन का है क्योंकि पूरे दुनिया को इंसानियत की आवश्यकता है और इंसानियत मानवता विश्व वसधेव कुटुंबकम् की धारणा सनातन धर्म में ही है 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.