चोरी की 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार
थाना को0देहात, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, रू0 25-25 हजार के इनामिया 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत रू0 20 लाख की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद -
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधिय की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभाव कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना को0देहात पुलि बल द्वारा पैदल गस्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत खेमका पेट्रोल पम्प के पास से मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज मौर्या पुत्र निर्मल कुमार सिंह को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर भैंसासुर मंदिर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे 1 मोटर साइकिल एक अन्य साथी मकसुद आलम पुत्र स्व0 सौकत अली को गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार चोरी की कुल 12 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी
बसंत कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.