नए कानून को लेकर चालकों में आक्रोश ठप किया परिचालन कहा ये काला कानून हैं
मिर्जापुर में आज से बसों,ट्रको और आटो चालकों ने आज से परिचालन ठप करके इस काला कानून का विरोध किया और कहा कि इस कानून से ड्राइवरों का भविष्य सुरक्षित नहीं है और यदि इस काला कानून में बदलाव नहीं किया गया तो हम सब परिचालन शुरू नहीं करेगें।
हम सरकार से मांग करते हैं कि इस काले कानून में बदलाव करें ताकि सभी का भला हो, यात्रियों को हुई परेशानी को लेकर यात्रियों से भी बात किया तो मायूस होकर बोले कि अपनें गंतव्य को अब कैसे जायेंगे और कब तक पहुंचेंगे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.