Filter News

पाकिस्तान

फिल्टर न्यूज़
यह जो दहशतगर्दी है इसके पीछे वर्दी है,,,,,,, पाकिस्तान में वहां की आवाम यह नारे लगा रही है
पाकिस्तान अपने पैदाइश के 75 साल बाद पहली बार वहां की आवाम यह नारे बुलंद कर रही है यह जो दहशतगर्दी है इसके पीछे वर्दी है पहली बार आवाम पाकिस्तानी आर्मी के सामने है उनकी लानत मलामत कर रही है आर्मी के सामने भला बुरा कह रही है आमने सामने डटी हुई है 
अंग्रेजों ने एक साजिश के तहत अपने फायदे को ध्यान में रखते हुए भारत का विभाजन किया और एक इस्लामी मुल्क बनाया जिन्ना जैसा जाहिल उनको मिल गया उसी के बल पर पाकिस्तान का निर्माण हुआ जिन्ना की मौत के बाद वहां की आर्मी ने अपने लिए पाकिस्तान का माइंड सेट बनाया पहला भारत के प्रति नफरत यह उसके लिए ऑक्सीजन बना जेहाद के लिए फैक्ट्री लगाई गई और दुनिया का सबसे बड़ा आतंक का एक्सपोर्टर बना पूरी दुनिया में आतंक और आतंकवादियों का सप्लायर बना इसके लिए मदरसे फैक्ट्री वने भारत में आतंक का गाना आतंकवादियों की सप्लाई करना मौत का तांडव मचाना कश्मीर को लहूलुहान करना यही पाकिस्तान का उद्देश्य रहा और इसी फार्मूले पर अब तक पाकिस्तान चलता रहा और वहां की आर्मी मूल रूप से शासक रही उसके विरोध मे किसी भी आम नागरिक की तो हिम्मत ही नहीं थी वहां की कोई भी प्रशासनिक संस्थान विरोध करने की हिम्मत नहीं करता था जिसको भी वह चाहते जिस राजनीतिक दल चाहते उसको प्रधानमंत्री बनाते हैं उसकी हैसियत एक चपरासी की होती थी जब चाहते उसे उतार देते हैं फांसी चढ़ा देते यही तरीका अब तक चलता रहा है
पहली बार इमरान खान ने पाकिस्तानी आवाम को जो पूरी तरह से जाहिल है उनका एक माइंडसेट है पूरी दुनिया को दो भागों में पाकिस्तानी आईडियोलॉजी के अनुसार विभाजित किया जाता है मुस्लिम और गैर मुस्लिम गैर मुस्लिमों को इस्लाम में लाना उसके लिए जेहाद करना मार काट करना इसी माइंडसेट पर पाकिस्तान का डिजाइन हुआ है अब तक का सफर इसी तरह चलता रहा और पाकिस्तान गर्त में जाता रहा रोटी के लिए मारकाट होने लगी है लेकिन पहली बार पाकिस्तानी आवाम बगैर किसी प्लान के भविष्य अनदेखा करते हुए मैदान में उतर आई है और पहली बार आर्मी के सामने खड़ी है उसके पास भविष्य का कोई प्लान नहीं है कोई मार्ग नहीं है लेकिन आर्मी के सामने खड़ी है और विरोध में नारे लगा रही है आर्मी हेड क्वार्टर कैंप में आग लगा रही है कमांडरों के घर फूंक रही है यह नजारा दुनिया के सामने पहली बार हो रहा है पाकिस्तान का भविष्य क्या है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन भारत को अत्यधिक सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि मरता हुआ कुछ भी कर सकता है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.