News Express

जनपद मीरजापुर में शीतलहर के अंतर्गत किये जा रहे राहत कार्य

जनपद मीरजापुर में शीतलहर के अंतर्गत किये जा रहे राहत कार्य

दिनांक 


 जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)-प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में शीतलहर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के राहत कार्य किये जा रहे हैं, एवं समय समय के अंतराल पर जिलाधिकारी मीरजापुर एवं अपर जिलाधिकारी (विo/राo) द्वारा रैन बसेरों में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं एवं अलाव स्थल का औचक निरीक्षण किया जा रहा है l मुख्य रूप से शीतलहर के दृष्टिगत निम्न राहत कार्य किये जा रहे हैं- 
रैन वसेरा
जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है | समस्त 7 स्थलों पर मौजूद रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है | नगरपालिका मीरजापुर द्वारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (स्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता), राजकीय रोडवेज परिसर-मीरजापुर (अस्थायी रैन वसेरा-40 लोगों कि क्षमता), मुकेरी बाज़ार धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता) एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता) पर रैन वसेरा संचालित है | नगरपालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन- पट्टी खुर्द (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता), नगरपालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन-बालुघट (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता) में रैन वसेरा संचालित है |  रैन बसेरा के सबंध में रैन बसेरा का पता एवं बसेरा का प्रबंधन देखने वाले संबंधित कार्मिक का नाम एवं मोबाईल नंबर के फ्लैक्स/ बैनर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, विन्ध्यवासिनी माँ के मंदिर के समीप, तहसील एवं जिला मुख्यालय इत्यादि पर लगाए जा चुके हैं l 
कम्बल वितरण
जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित एवं असहायों के मध्य कम्बल वितरण हेतु अब तक तहसीलों को कुल 6337 कम्बल उपलब्ध कराये गए हैं, क्रमशः तहसील सदर को 1981 कम्बल, तहसील चुनार को 1480 कम्बल, तहसील मडिहान को कुल 1688 कम्बल एवं तहसील लालगंज को कुल 1188 कम्बल उपलब्ध कराये गए हैं | अब तक समस्त तहसीलों द्वारा निराश्रितों एवं असहायों को समस्त उपलब्ध कराए गए कुल 6337 कम्बल वितरित कर दिये गये हैं |
अलाव 
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा कुल 433 स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है | तहसील सदर द्वारा कुल 30, चुनार द्वारा कुल 17, मड़िहान द्वारा कुल 13, लालगंज द्वारा कुल 24 स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है एवं नगरपालिका मीरजापुर द्वारा कुल 232, नगरपालिका चुनार द्वारा कुल 28, नगरपालिका अहरौरा द्वारा कुल 68, नगरपंचायत कछवा द्वारा कुल 21 स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.