News Express

ट्रक की टक्कर से आटो पलटा,4 वर्षीय मासूम की मौत

ट्रक की टक्कर से आटो पलटा,4 वर्षीय मासूम की मौत


राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान तहसील के पास मिर्ज़ापुर -सोनभद्र मार्ग पर शनिवार तड़के 5बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से आटो पलट गया l जिससे ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
प्रयागराज जिले के बजहा झूसी निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह 30 वर्ष शनिवार की सुबह निजी आटो से पत्नी ममता 28 वर्ष, भाई डब्बू 22 वर्ष, बेटी सिवानी 4 वर्ष के साथ सोनभद्र अपने ससुराल जा रहे थे l आटो को इंद्रजीत चला रहा था, मड़िहान तहसील के पास सामने से आ रही ट्रक ने आटो में टक्कर मार दिया l जिससे आटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पटरी पर पलट गई l ऑटो के पलटते ही उसमें सवार सभी लोग आटो के नीचे दब गए, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने आटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला l और सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया l जहां उपचार के दौरान शिवानी 4 वर्ष की मृत्यु हो गई l पुलिस को सूचना दिए वगैर परिजन शव को लेकर घर चले गए l वहीं टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.