जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का किया निरीक्षण
मीरजापुर
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ के प्रथम व द्वितीय तल के साथ ही न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग, पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर भ्रमण कर बिछाये जाने वाले पत्थर, अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, मुख्य गेट आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर बनाये गये मुख्य गेट के आगे बढ़ने पर काफी संख्या में वाहन अथवा मोटरसाइकिल खड़ी रहने से नाराजगी व्यक्त करते हुये थाना विन्ध्याचल के अधिकारियों को निर्देतिश किया गया कि मुख्य गेट के अन्दर कोई भी वाहन जाये ताकि मार्ग व कारीडोर की सुन्दरता बनी रहने के साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होेने बनाये गये फुटपाथ व नाला पर कतिपय दुकानदारो द्वारा बढ़कर दुकान लगाये जानर पर हटाते हुये कहा कि आगे से यदि किसी के द्वारा दुकान के बाहर बढ़ाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जोयगी कुछ दुकानदारो को बार-बार मना करने के बाद भी न हटाये जाने पर चालान काटकर जुर्माना भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने मार्गो के किनारे रखे कूड़ा को तत्काल हटवाने के साथ ही पूरे कारीडोर व मार्ग को बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिया। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को लेबरो की संख्या और बढ़ाते हुये कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.