News Express

भारत संकल्प यात्रा खोराड़ीह में पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जताई ‌नराजगी

भारत संकल्प यात्रा खोराड़ीह में पहुंचे विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जताई ‌नराजगी

राजगढ़, मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के खोराडीह गांव में मंगलवार को पंचायत भवन परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। यहां की व्यवस्थाओं के प्रति विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने नाराजगी जाहिर की। कार्यक्रम में विकासखंड राजगढ़ कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा कैंप लगाकर किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,उज्ज्वला योजना,गरीबों का राशन  योजना सहित तमाम योजनाओं का लाभार्थियों का फार्म भरवाकर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत, ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णा त्रिपाठी, महामंत्री राम नरेश विश्वकर्मा, सहेंद्र मौर्य, गुलाब मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.