विकसित यात्रा जन चौपाल के दौरान ग्राम सभा परवा में जमकर बवाल हुआ
आज ग्राम सभा परवा में जन चौपाल लगा जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य है की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा हालांकि इस चौपाल के दौरान ही ग्रामीणों और प्रधान के बीच जमकर बहस हुई जहाँ आवास शौचालय राशन कार्ड पेंशन आदि की समस्याओं को लेकर के ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया हालांकि जन चौपाल खत्म हो चुका था ग्रामीणों को पता ही नहीं था की आज जन चौपाल है जब उनसे पूछा गया की प्रधान जी आंगनबाड़ी आप लोगों को बताई नहीं क्या की आज जन चौपाल है सभी लोगों ने कहा की हम लोगों को पता ही नहीं है जैसे ही पता चला हम लोग भागते चले आये है जन चौपाल खत्म हो गया है इसी के दौरान गाव के ही निवासी कन्हैया लाल ने आरोप लगाया की प्रधान दिनेश कुमार ने हमसे आवास देने से पहले ₹20000 की मांग कर रहे है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है इसका जिम्मेदार कौन है जब इस तरीके की धांदली होती रहेगी तो प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य कैसे पुरा होगा ऐसे ही लोग है जो विकसित होने से भारत को रोक सकते है ऐसे प्रधान के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.