News Express

दिनांक:25.12.2023 की रात्रि में थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंकीनगंज कोतवाल साहब की गली में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर देने

दिनांक:25.12.2023 की रात्रि में थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत डंकीनगंज कोतवाल साहब की गली में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि मजरूब- आशीष साहू उर्फ छोटू उम्र करीब-25 वर्ष पुत्र राजू साहू निवासी कोतवाल साहब की गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर और उसके पड़ोसी के मध्य विवाद की घटना प्रकाश में आयी हैं । जिसमें आशीष साहू को उसके पड़ोसी रोहित व सत्यम द्वारा साथ में ले जाकर कोतवाल साहब की गली में पूर्व मे हुए विवाद को लेकर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया गया, जिसका इलाज अस्पताल में प्रचलित है । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटना से सम्बन्धित 03 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, मजरूब से पैसों की लूट की घटना असत्य/गलत है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.