शौचालय में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग
राजगढ़,मिर्जापुर।विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र राजगढ़ पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शौचालय का निर्माण भस्सी द्वारा किया जा रहा था। यही नहीं जिस सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है वह भी घटिया किस्म का सीमेंट है। शौचालय की पूरी जोड़ाई भस्सी द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार का कहना है कि सही कार्य हो रहा है एक तरफ सरकार कहती है कि सरकारी कार्य अच्छे ढंग से कराया जाए एक तरफ ठेकेदार लुटेरा बने हुए हैं ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने कहा कि सही कार्य कराया जा रहा है और पुराने गड्ढे को साफ कराकर नया गड्ढा में तब्दील किया जा रहा है शौचालय का न्यू से लेकर पूरी जोड़ाई तक हो गई है जिसमें एक भी टुकडा सरिया का प्रयोग नहीं किया गया ईंट तीन नम्बर का दिवाला जोड़ाई में प्रयोग किया गया है लेन्टर भी सादा लगाया गया है बिना सरिया का जब ठेकेदार से बात किया गया तो ठेकेदार ने बोला कि मैं मानवाधिकार के संगठन से हूं मैं ऐसे ही करूंगा और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसी प्रकार घटिया सामग्री से कम होता गया तो शौचालय बहुत जल्दी ध्वस्त हो जाएगा और सरकार के मंशा अनुरुप योजना फेल हो जाएगी। इस संबंध में मिर्जापुर एक्शीयन योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.