News Express

प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाए

प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाए
ड्रामड ग॓ज
क्षेत्र का प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम मंदिर में आदि शक्ति जगत जननी मां शीतला के धाम में अव्यवस्था के मध्य हजारों श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाए ज्ञात हो अगहन के महीने में तीन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है इस सोमवार को शहरहवा मेला रहा जिसमें अन्य जनपदों के अतिरिक्त मध्य प्रदेश से हजारों श्रद्धालु आदि शक्ति के दर्शन करने आते हैं क्षेत्र का प्रसिद्ध आदि शक्ति का धाम है हजारों श्रद्धालुओं का श्रद्धा का केंद्र प्राप्त जानकारी के अनुसार रात से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हुआ जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ होती है इस तरह से बुनियादी आवश्यकताओं की व्यवस्था होती है जिसमें शौच स्नान की उचित व्यवस्था न होना पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था न होना ठहरने के लिए भी कोई उचित स्थान नहीं है खुले आसमान के नीचे श्रद्धालु रात बिताते हैं और अव्यवस्था के बीच आदि शक्ति के दर्शन करते हैं यदि गड़बड़ा धाम को पर्यटन स्थल से जोड़ दिया जाए तो क्षेत्र का विकास भी हो सकता है लेकिन शासन की निगाहें कब इस क्षेत्र पर होंगी यह भी एक यक्ष प्रश्न है फिलहाल भोर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन किया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.