पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में गृहयुद्ध की आशंका
कहते हैं की जैसी प्रजा वैसे ही राजा होता है नफरत की कोख से पैदा हुआ पाकिस्तान का लगभग 75 वर्षों में एक माइंडसेट बन गया है इनको लड़ने के लिए कोई न कोई मुद्दा चाहिए जब कोई नहीं मिलेगा तो यह आपस में ही लड़ेंगे क्योंकि लड़ना इनके डीएनए में है अपने पैदाइश से 75 वर्षों तक भारत के प्रति नफरत की आग में जलते जलते पूरी तरह पाकिस्तान जहरीला हो गया है लड़ने की आदत है अब पाकिस्तान को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां से वापस लौटने की कोई गुंजाइश नहीं बची है इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी जिस को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी आर्मी ने पूर्व प्रधानमंत्री को मानवीय दृष्टिकोण को ताक पर रखते हुए जलील करते हुए इमरान खान को गिरफ्तार किया उसकी सूचना पाकिस्तान में फैलते ही पाकिस्तान जल उठा और यह पहली बार हुआ है कि जब पाकिस्तानी जनता ने आर्मी के खिलाफ नारे लगाए तोड़फोड़ की हालात यहां तक खराब हो गए आर्मी के बेस कैंप पर हमले किए गए आगजनी किया और गोलियां भी चलने का समाचार मिला है जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की खबर है यह आगजनी यह गृहयुद्ध यह अराजकता पाकिस्तान में क्या करायेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन हालात अच्छे नहीं है यदि पाकिस्तान में आग लगेगी तो उसकी तपिश भारत तक पहुंचने की आशंका है इसलिए भारत को पूरी तरह सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि भारत के पड़ोसी और भारत के अंदर मिनी पाकिस्तानी देश विरोधी ताकते टुकड़े टुकड़े गैंग आंतरिक रुप से भी खतरा उत्पन्न होने की आशंका है इसलिए भारत सरकार को अत्यधिक सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है जहां तक पाकिस्तान का प्रश्न है और निश्चित रूप से आने वाला समय पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं है रोटी के लिए मारकाट करने वाली जनता कुछ भी कर सकती है पाकिस्तान के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ है वह अब हो रहा है पाकिस्तानी सेना का विरोध आर्मी हैडक्वाटर्स एयर फोर्स के हेड क्वार्टर पर पाकिस्तानी आवाम का घुसना आगजनी और तोड़फोड़ करना सेना के विरुद्ध नारे लगाना ऐसे हालात पाकिस्तान के लिए अच्छे नहीं हैं ऐसी स्थिति या 1 दिन में नहीं बनी है ऐसे हालात बनने के लिए 75 वर्ष लगे हैं आम जनता को मजहब के नाम पर जाहिल बनाया गया और यह जाहिल अब ये जाहिल हिंसक जानवर बन गया जो पाकिस्तान में ही आग लगा रहे हैं फिलहाल आगे क्या स्थितियां होगी यह आने वाला वक्त बताएगा भारत को अत्यधिक सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.