News Express

पूजा यादव की पुस्तक "दादी को जादू आता था" का हुआ विमोचन

पूजा यादव की पुस्तक "दादी को जादू आता था" का हुआ विमोचन

यह देख अच्छा लगता है कि मिर्ज़ापुर की बेटियाँ आगे बढ़ रही हैं- श्यामसुन्दर केसरी

मीरजापुर। रविवार को पूजा यादव की पुस्तक "दादी को जादू आता था" का विमोचन विंध्येश्वरी साहित्य मंच, मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में घंटाघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी व मंचासीन अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश गंभीर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, अ.भा.सा.प. मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष राजपति ओझा, वरिष्ठ कवि लल्लू तिवारी, डॉ. रमाशंकर सिंह यादव और पूर्व एसो. प्रोफे. मंगला प्रसाद पाण्डेय मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम अचल ने किया। 
विमोचन कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मंचासीन अतिथियों ने माल्यार्पण करके किया। विमोचन के उपरान्त अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि पूजा यादव जैसी बेटी आगे बढ़ रही हैं और अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को रास्ता दिखा रही हैं। अध्यक्ष गणेश गंभीर ने कहा कि कविता एक सांस्कृतिक यात्रा है। भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है पूजा यादव की कविताओं में आज की सामाजिक स्थिति का जिक्र हर जगह मिलता है। पुस्तक के बारे में बोलते हुए मंगला प्रसाद पाण्डेय ने दादी को जादू आता है की कविताओं की प्रसंशा की और कहा उसमें आज का समय झलकता है। लल्लू तिवारी ने कहा कि मिर्ज़ापुर की नई प्रतिभा के रूप में पूजा यादव का उभरना सुखद है। "दादी को जादू आता था" की लेखिका पूजा यादव को मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों ने हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में शिव प्रकाश साहित्य, डॉ. रंजना जायसवाल, डॉ. अनुराधा ओस, डॉ सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, शुभम श्रीवास्तव, इला जायसवाल, अशोक प्रेमी, नंदिनी वर्मा, सृष्टि राज, आनंद अमित, हसन जौनपुरी आदि ने कविताएं पढ़ीं। 

इस अवसर पर डॉ. रमाशंकर शुक्ल, शिव लाल अवस्थी, वीरेंद्र कुमार यादव प्रधान, सुनील कुमार यादव, धर्मराज, विष्णु देव पाण्डेय, नरेंद्र कुमार, प्रसून चौरसिया, दिलीप, सेवालाल प्रजापति, सलीम आदि उपस्थित रहे।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.