News Express

जायसवाल समाज ने गरीबों और जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

जायसवाल समाज ने गरीबों और जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण


सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाएं हाथ जायसवाल समाज ने किया कंबल वितरण

मीरजापुर। रविवार को सुबह जायसवाल क्लब मिर्जापुर और गार्डन स्टार्स ग्रुप के सौजन्य से कम्बल-वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें नगर में भ्रमण कर गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया और यह वितरण कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जायेगा इस कार्यक्रम में  -जायसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष अरुण जयसवाल जी  गार्डन ग्रुप लालडिग्गी के सम्मानित , श्री सुनील जैन जी,  स्वास्थ्य विभाग के शमीम अहमद डॉक्टर जे के जयसवाल जी, रमेश जयसवाल जी अमृत उर्फ बाबा कोचर एक्साइड बैटरी के मालिक एड हर्षित जी,डॉ शेखर जी, संजय जी, डॉ शुक्ला जी,एड राजेन्द्र वकील  जी, मुस्ताक अहमद  पल्लू जी शब्बीर अहमद रमेश यादव  सभासद जी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.