News Express

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जेम संवाद मेला की शुरुवात, जीआईसी ग्राउंड में जेम सम्वाद मेले की हुई शुरुवात,

Breaking News
मिर्जापुर ।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जेम संवाद मेला की शुरुवात, जीआईसी ग्राउंड में जेम सम्वाद मेले की हुई शुरुवात, जिले के उत्पाद को लेकर जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर मेले की शुरुवात, जिले भर के उद्यमियो को दिया गया था मेले में आने का निमंत्रण, जेम संवाद मेले में कारोबारियो का दिखा जबर्दश्त उत्साह, अभी तक 250 से ज्यादा हो चुके है रजिस्ट्रेशन, गवर्मनेट ई मार्केटप्लेस जेम से जुड़े, अपना कारोबार बढ़ाये-अनुप्रिया पटेल ।

मनीष रावत की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.