अनियंत्रित ट्रेलर पुल से लटका चालक खलासी बाल बाल बचे
ड्रामड गंज
बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से लटका चालक और खलासी बाल बाल बचे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत बड़ौहा गांव के नदी पर बने पुल जो सिंगल वन वे है उसे पर से ट्रेलर ट्रक मार्वल पत्थर लोड करके मध्य प्रदेश जा रहा था दूसरी तरफ से एक बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल आ रहे थे चूंकि पुल वन वे था एक समय में एक ही वाहन गुजर सकते थे सामने से दो बाहनों को आते देखकर ट्रेलर ट्रक अ नियंत्रित हो गया ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर पुल से लटक गया और इंजन पुल पर ही रह गया इस कारण आवागमन बाधित हो गया क्षेत्रीय पुलिस चौकी के इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि दो-तीन घंटे में आवागमन चालू हो जाएगा ड्राइवर और खलासी इस दुर्घटना में बाल बाल बचे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.