News Express

अनियंत्रित ट्रेलर पुल से लटका चालक खलासी बाल बाल बचे

अनियंत्रित ट्रेलर पुल से लटका चालक खलासी बाल बाल बचे
ड्रामड गंज
बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से लटका चालक और खलासी बाल बाल बचे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत बड़ौहा गांव के नदी पर बने पुल जो सिंगल वन वे है उसे पर से ट्रेलर ट्रक मार्वल पत्थर लोड करके मध्य प्रदेश जा रहा था दूसरी तरफ से एक बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल आ रहे थे चूंकि पुल वन वे था एक समय में एक ही वाहन गुजर सकते थे सामने से दो बाहनों को आते देखकर ट्रेलर ट्रक अ नियंत्रित हो गया  ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर पुल से लटक गया और इंजन पुल पर ही रह गया इस कारण आवागमन बाधित हो गया क्षेत्रीय पुलिस चौकी के इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि दो-तीन घंटे में आवागमन  चालू हो जाएगा ड्राइवर और खलासी इस दुर्घटना में बाल बाल बचे
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.