News Express

धान क्रय केद्रो पर किसानो की नहीं बल्कि व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है दलालों के माध्यम से कमीशन लेकर खरीदा जा रहा है धान मीरजापुर हलिया एक तरफ सरकार किसानों के हित में जरुरी कदम उठाए जा रहे है

धान क्रय केद्रो पर किसानो की नहीं बल्कि व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है

दलालों के माध्यम से कमीशन लेकर खरीदा जा रहा है धान

मीरजापुर हलिया

एक तरफ सरकार किसानों के हित में जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं l
लेकिन जनपद मीरजापुर में किसान बेहाल नजर आ रहे हैं। 
 ड्रमडगज क्षेत्र के गलरा सोसाइटी पर  किसानों का कम बल्कि व्यापारियों का धान ज्यादा खरीदा जा रहा है बाकी किसानों से दलालों के माध्यम से ₹50 से 100 क्विंटल लेकर खरीदा जा रहा है धान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमीशन खोरी का धंधा धान क्रय  केद्रो पर तेजी चल रहा है  जबकि किसान ट्रैक्टर लेकर लाइन में खड़े हैं लेकिन समय से नहीं हो रहा है किसानो के धान की खरीद  मौसम का रूह देखकर किसान है परेशान क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि हर वर्ष इसी तरीके का धंधा क्रय केद्रो पर किया जाता है जब की  क्षेत्र में क्रय केंद्र रहते हुए भी किसान अपना धान सस्ते रेट में व्यापारियों के हाथ में बेचने के लिए मजबूर हैं जिससे किसानों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि केंद्र पर सिर्फ केंद्र प्रभारी के लापरवाही वह दलालों के चलते व्यापारियों के हाथ धान बेचा जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा केंद्र पर अच्छी सुविधा दी गई है लेकिन इस सुविधा का लाभ किसानों को नहीं बल्कि व्यापारियों को मिल रहा है किसानों ने बताया कि अगर जिले के आला अधिकारी ध्यान दे दें तो सभी किसानों का धान बेचा जा सकता है नहीं तो सारे किसान वे मौत मारे जा रहे हैं और व्यापारी मलाई काट रहे हैं
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.