News Express

जेम संवाद मेला मिरजापुर के हुनर को देगा नया आयाम

जेम संवाद मेला मिरजापुर के हुनर को देगा नया आयाम

गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) से जुड़ें, अपना कारोबार बढ़ायें

मुख्य विकास अधिकारी ने जेम संवाद मेला में लोगो से अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की

मीरजापुर 22 दिसम्बर 2023- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद के नये कारोबारी उद्यमी, कारीगर, बुनकर, महिलाए, स्वंय सहायता समूह आदि के द्वारा उनके उत्पादो एवं कारोबार को जेम के साथ जुड़कर बढ़ाने के दृष्टिगत गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) मीरजापुर के जी.आई.सी. मैदान में 24 दिसम्बर को स्थानीय जी0आई0सी0 इण्टर कालेज में जेम संवाद मेला का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये जेम के मुख्य वित्त अधिकारी श्री सत्य नारायण मीणा ने बताया कि इस एक दिवसीय क्रेता विक्रेता आउटरीच कार्यक्रम में आसपास के जिले के कारोबारियों, उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों महिलाओं और स्वंय सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
    कार्यक्रम से पहले ही दिनांक 21, 22 और 23 दिसम्बर से ही जेम के क्रेता टीम के अधिकारी मीरजापुर के डी.आई.सी. (डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर) आफिस में जेम से जुड़ने के इच्छुक कारोबारियों, उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों महिलाओं और स्वंय सहायता समूहों का जेम पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे नये कारोबारी, उद्यमी, कारीगर, बुनकर, महिलाएं और स्वंय सहायता समूह से जुड़े लोग जो जेम से अभी तक नहीं जुड पाये हैं और वो जेम के साथ जुड़कर अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं वो 24 दिसम्बर को जेम संवाद मेला में आएं। ऐसे लोगों के लिए मेले में जेम पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए केवल आप अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा फोन नम्बर, पैन कार्ड और बैंक पासबुक जरूर साथ लेकर लेकर आएं। यदि आप पंजीकृत एसएमई हैं तो उद्यम नम्बर आवश्यक होगा। जेम के मुख्य वित्त अधिकारी श्री सत्य नारायण मीणा ने मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनधियो से भी वार्ता कर जानकारी दी। 
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने भी जेम संवाद मेला के बारे में बताया और लोगों से मेले में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.