News Express

_नगर से लेकर धार्मिक नगरी विंध्याचल के महिला विद्यालय की छात्राएं मनचलों से परेशान है/अभिभावक चिंतित हैं, मनचलों की टीम छात्राओं को बहका

_नगर से लेकर धार्मिक नगरी विंध्याचल के महिला विद्यालय की छात्राएं मनचलों से परेशान है/अभिभावक चिंतित हैं, मनचलों की टीम छात्राओं को बहका कर चल भाग चले पूरब की ओर का सजबाग दिखाने में सफल हो रही है! क्षेत्र के महिला विद्यालय से दो छात्राओं को बहला फुसलाकर मनचले रफू चक्कर हो गए, स्कूल के छुट्टी पीरियड से अधिक समय होने पर अभिभावकों की चिंता बढ़ी और खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि मनचलों के जाल में छात्राएं फस चुकी हैं और चार चक्के वाहन से दूर निकल चुकी हैं! खैर किसी तरीके से खुद मामला चल के विंध्याचल कोतवाली पहुंचा सूत्रों की माने तो छात्राएं अपने घर पहुंच गई/कोतवाली में तीन मजनू भी पुलिस के गिरफ्त में है! कहने का तात्पर्य देवी विंध्यवासिनी के धाम में रात दिन तीर्थयात्री परिवार आते हैं! विंध्याचल से शिवपुर और आसपास की छात्राएं महिला विद्यालय में अध्ययन के लिए जाती हैं, छात्राओं और महिलाओं के सुरक्षा के लिए योगी सरकार का कड़ा संदेश इसीलिए हर जिले में एंटी रोमियो टीम का गठन हुआ है विद्यालय जाते समय और छुट्टी के समय पुलिस सुरक्षा की जरूरत है! यही हाल मिर्ज़ापुर नगर का भी है तमाम छात्राएं विंध्याचल से मिर्जापुर नगर में भी अध्ययन के लिए जाती हैं/हुजूर छात्राएं हैं महिलाएं हैं ,मिशन 4, मिशन शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है छात्राओं महिलाओं के बीच उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराया जा रहा है! लेकिन लफंगे है की अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं! जिले में सुरक्षा देने के सबसे बड़े अभिभावक आप है साहब? विंध्याचल पुलिस ने तीन लफंगों को पकड़ा है /आपका एंटी रोमियो टीम  छात्राओं और महिलाओं के सुरक्षा में सक्रिय हो जाए!_☝

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.