सुलगता बलूचिस्तान का भविष्य क्या होगा ्््््््््््््््््
पाकिस्तान का प्रांत बलूचिस्तान काफी अर्से से सुलग रहा है आए दिन बलोच गायब हो रहे हैं जिनकी संख्या सैकड़ो में नहीं हजारों में है जिनका कोई अता पता नहीं है कि वह जीवित है या मौत मिली है इसको बताने वाला पाकिस्तान में कोई नहीं है यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन धीरे-धीरे बलूचिस्तान काफी अशांत हो गया है इधर दो दिनों से इस्लामाबाद में बवाल बढ़ गया है लगभग पाकिस्तानी सोशल मीडिया के अनुसार 300 प्रदर्शनकारी जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही उन पर इस भीषण ठंडी में पानी का बौछार किया गया लाठियां बरसाई गई और सैकड़ो लोगों को गिरफ्तार किया गया प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे की जो लापता लोग हैं उनके बारे में पाकिस्तानी सरकार बताएं लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान दो मुहा सांप है जो कहता कुछ है करता कुछ है इस प्रश्न का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं है गोल-गोल जवाब है
पाकिस्तान सरकार बताती है की बलोच अपने घरवाली से नाराज होकर अफगानिस्तान चले गए बलोच पाकिस्तान में दूसरे दर्जे के नागरिक माने जाते हैं वैसे तो पूरा पाकिस्तान अशांत है हर जगह मार काट मची हुई है आए दिन बम धमाके होते रहते हैं लेकिन सबसे अधिक बलूचिस्तान अशांत है
शायद पाकिस्तानी सरकार में इंसानियत खत्म हो चुकी है लोगों की आह निकल रही है और पाकिस्तान सरकार मौज कर रही है इन सारी स्थितियों का क्या परिणाम होगा इसका भी आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है शायद दूसरा बांग्लादेश बनने की तैयारी में है बलूचिस्तान यही भविष्य संकेत दे रहा है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.