मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः21.12.2023
मीरजापुर पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामिया सहित दो गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, 81 राशि गोवंश सहित अभियुक्तों के कब्जे से अवैध 02 अदद तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः21.12.2023 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत खप्पर बाबा आश्रम को जाने वाले मार्ग तिराहे पर बहद ग्राम तारादह में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित ₹ 25 हजार का ईनामियां अभियुक्त श्याम सुन्दर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार, उम्र करीब 45 वर्ष तथा सह अभियुक्त अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष जो जंगल के रास्ते भारी संख्या में गोवंश को मारपीट कर चोरी छूपे ले जा रहे थे, गो-तस्करी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के कारण पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है । गिरफ्तार गो-तस्करी से सम्बन्धित अभियुक्तगण श्याम सुन्दर व अनुज यादव उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा 81 राशि गोवंश बरामद किया गया । अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारी संख्या में गो-वंश के पशुओं को जंगल के रास्ते चोरी-छुपे लेजाकर एक जगह इकठ्ठा कर बड़े वाहनों पर लादकर बिहार व प्रश्चिम बंगाल के लिये भेज दिया जाता है । पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी गो तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है जो लगातार गो तस्करी के अपराध में लिप्त रहे हैं । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1.श्याम सुन्दर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभूआ बिहार, उम्र करीब 45 वर्ष ।
2.अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
1. दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्द व 02 अदद खोखा कारतूस ।
2. 81 राशि गोवंश बरामद ।
घटना का स्थाना, दिनांक व समय-
खप्पर बाबा आश्रम को जाने वाला मार्ग ग्राम तारादह थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर, दिनांक 21.12.2023 ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.