कसित भारत संकल्प यात्रा की दिलाई गई शपथ
राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के नदिहार गांव के आदर्श तालाब पर स्थित पंचायत भवन के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेलव विष्टि अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़ ग्राम प्रधान नदीहार ने पुष्प अर्पित किया। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीबों को हर हाल में पहुंचाई जा रही है चाहे वह वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,उज्ज्वला योजना, गरीबों को राशन, विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सम्मान निधि तमाम तरह की योजनाओं को जो इसके लाभ के अधिकार हैं। हर व्यक्ति के पास पहुंचनी चाहिए । अभी भी बहुत से लोग हैं जो वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन के लिए भटक रहे हैं। उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसी महीने की 24 अक्टूबर को नदिहार ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन लगाया जाएगा। जहां पर सभी का रजिस्ट्रेशन करा कर आधार को मोबाइल नंबर से जोड़कर लाभ दिया जाएगा उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री की योजनाएं गांव-गांव हर गरीब तबके के लोगों के पास पहुंच रही है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। हर घर नल योजना के तहत सरकार पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे घरों में निशुल्क पानी पहुंच रहा है। जहां भी अभी हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन नहीं लगी है ।वहां भी जल्द ही पाइप लाइन लगाकर ग्रामीणों के हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सभी को आरो रहित पानी मिलेगा ।जो पूरी तरह से शुद्ध रहेगा। इसके बाद सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। गांव को स्वच्छ बनाएं सुंदर बनाएं। इसके बाद बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम पेश किया जहां पर सैकड़ों ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। और ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह पटेल ने बच्चों को सम्मानित भी किया है जिससे बच्चे काफी उत्साहित रहे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह पटेल, दुखरन सिंह पटेल, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, प्रवीण पांडे, उदय पटेल, सुजीत पटेल, समरजीत सोनी, अध्यापक राम प्रसाद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह, अवधेश पटेल ,महेश प्रसाद, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण स्कूली बच्चे रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.