News Express

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार क्रेशर प्लांट सीज

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार क्रेशर प्लांट सीज

अहरौरा हिंदुस्तान संवाद।

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उप जिलाधिकारी चुनार ने बुधवार को क्षेत्र के चार क्रेशर प्लांट को सीज कर दिया ।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्रेशर संचालकों में हड़कम मच गया ।बता दें कि गत दिनों एनजीटी ने क्षेत्र के रामपुर ढवहीं ,एकली में चलने वाले क्रेशर प्लांट की जांच स्थानीय लोगों की शिकायत पर कराया था और आरोप को सही पाते हुए इन क्रेशर प्लांट पर जुर्माना लगाते हुए इनको बंद करने का आदेश दिया था ।
 इसी आदेश के क्रम में बुधवार को उप जिलाधिकारी चुनार चंद्रभानु सिंह , खनन अधिकारी सोनभद्र के के मौर्य एव क्षेत्राधिकार ऑपरेशन अनिल कुमार पांडेय ने क्रेशर प्लांट पर पहुंचकर इफको इंफ्राटेक एकली ,के के कंट्रक्शन ,मारुति नंदन  एवं शिव शक्ति इंटरप्राइजेज क्रेशर प्लांट को सीज कर दिया ।
खनन एव प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र के क्रेशर प्लांट संचालकों में हड़कम मच गया है ।
 बता दें कि अहरौरा क्षेत्र में संचालित अधिकांश क्रेशर प्लांट पर खनन प्रदूषण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं जिससे क्षेत्र में भारी मात्रा में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ गया है प्रदूषण से आजीज़ आकर स्थानीय लोग एनजीटी में शिकायत कर रहे हैं और एनजीटी के आदेश पर ही क्षेत्र में क्रेशर प्लांट पर कार्रवाई की जा रही है 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.