लोक सेवक के साथ अभद्रता एवं धमकी देने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार।
राजगढ़।
सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता एवं धमकी देने वाले दूसरे अभियुक्त को भी राजगढ़ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
ज्ञात हो कि बीते 19 अगस्त को राजगढ़ थाना पर लवकुश सिंह वन दारोगा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता व धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।जिसमे कार्यवाही करते हुए बुधवार को उप-निरीक्षक रामकिशोर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से नामजद अभियुक्त शंकर उर्फ पखण्डू सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी ग्राम कलवारी माफी थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.