चोरी के आरोपी सहित दो को भेजा जेल
चुनार,हिंदुस्तान संवाद।स्थानीय थाना क्षेत्र के भरपुर स्थित फौव्वारा तिराहे से पुलिस ने चोरी के आरोप में वांछित चल रहे हर्ष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी ने अगस्त महीने में चुनार के पीरवाजी शहीद मुहल्ले में निखिल रावत के घर में घुसकर बीस हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में घर में घुसते और निकलते समय इसकी तस्वीर कैद होने पर पीड़ित ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।आरोपी बुधवार को दोपहर में कही भागने की फिराक में था उसी समय इसे गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 2020 रुपया भी बरामद किया गया। एक अन्य गोवध अधिनियम के मुकदमे में वांछिट महगांव थाना राजातालाब वाराणसी निवासी अनिल सिंह को मेड़िया तिराहे से गिरफ्तार किया।उक्त आरोपी सितंबर एक अन्य साथी के साथ टाटा मैजिक वाहन में छह गोवंशियों को लादकर वध के लिए लेकर जा रहे थे। चुनाव कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.